लाइफ में एक न एक बार तो दिल टूटता ही है! है न? ब्रेकअप होने के बाद आप के अंदर क्या चलता है ये आपके अलावा कोई और नहीं जान सकता। वो पुरानी यादें, प्यार भरे लम्हें और साथ बिताए पल, सब कुछ आंखों के सामने आने लगता है और तब लगता है कि कुछ भी नहीं बचा अब।
उस वक़्त जब कोई ऐसा जिससे आपने कभी कुछ भी उम्मीद न की हो वह आपकी फीलिंग्स को समझ कर आपको खुश करने के लिए कुछ करे तो थोड़ी सी ही सही ख़ुशी तो मिलती ही है।
यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए
Ruchi Roy ने लिखी है।
यह भी पढ़ें : Breakup?? ये 8 बातें बताती हैं दिल टूटा है… आप नहीं!!
यह भी पढ़ें : Breakup के बाद सुनने को मिलती हैं ये 10 Annoying बातें