बॉलीवुड की बिल्लो रानी, बिपाशा बासु और करन सिंह ग्रोवर की शादी की डेट करीब है और शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं। आज मेहंदी फंक्शन हुआ और बिपाशा हमेशा की तरह gorgeous नज़र आई! 30 अप्रैल को ये दोनों शादी करने जा रहे हैं और अभी से ही इन दोनों का excitement level पता चल रहा है और यकीन न हो तो आप फोटोज देख कर पता लगा सकते हैं। Trust Us!!!!