बैंगल्स! हर फेस्टिवल और फैमिली function पर हम इन्हें जरूर पहनना पसंद करते हैं। आखिर स्पेशल इवेंट्स पर ही इनकी याद क्यों आती है? जब हमने इसका जवाब खोजा तो खुद से ही sweet reply मिला, ये खुद भी तो special हैं! वाकई। तो इस फेस्टिव और मैरिज सीजन में आप खुद को संवार सकती हैं इन डिफरेंट बैंगल्स के साथ…
1. बिग स्टोन बैंगल्स

इन बैंगल्स में एक या अधिक बड़े स्टोन्स लगे होते हैं। ड्रेस की color matching और compliment color में इन्हें कैरी किया जा सकता है।
2. अनकट डायमंड बैंगल्स

इन बैंगल्स में बड़े साइज़ के डायमंड लगे होते हैं। जो इन्हें रॉयल टच देते हैं। अपनी शादी जूलरी के कलेक्शन में इन्हें जरूर शामिल करें।
3. पर्ल bangles

पर्ल एवरग्रीन है। ये delicate और mature लुक देता है। साथ ही ये सिल्वर वर्क या प्लेन ड्रेस के साथ खास तौर से अच्छे लगते हैं।
4. थेवा बैंगल्स

थेवा एक ट्रेडिशनल आर्ट है, इस आर्ट को अब मॉर्डन जूलरी में भी follow किया जाने लगा है। मॉर्डन पैटर्न बैंगल्स पर थेवा आर्ट elegant लुक देता है।
5. मशीनकट डायमंड

इनमें जनरल स्मॉल डायमंड बैंगल्स के comparison में अच्छी फिनिशिंग होती है। इनकी खासियत है कि वक्त के साथ इनकी शायनिंग नहीं जाती।
6. मैटल Bangles

इन बैंगल्स में inbuilt designing होती है। narrow और bold दोनो तरह के साइज़ में आप इन्हें चुन सकती हैं।
7. ट्रेंडी बैंगल्स
बदलते लाइफ-स्टाइल और ट्रेंड्स के साथ जूलरी भी बदलती रहती है। ये ट्रेंडी जूलरी अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ड्रेस के साथ टीम-अप की जा सकती है।
8. नेट स्टाइल

नेट जूलरी में ब्रैसलेट बहुत ही पसंद किए जा रहे हैं। इनके डिजाइन और लुक आपको क्रेज़ी करने के लिए काफी हैं।
Images: Viral Bhayani